गौतमबुद्ध नगर : महिला ने पूर्व घरेलू सहायिका, उसकी सहेलियों पर लगाया मारपीट का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 45 स्थित आम्रपाली सफायर सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने अपनी पूर्व घरेलू सहायिका और उसकी सहेलियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

सेक्टर-39 के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 45 स्थित आम्रपाली सफायर सोसाइटी की निवासी सपना ने बृहस्पतिवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर पर पूर्व में काम करने वाली घरेलू सहायिका मीरा तथा उसकी सात-आठ सहेलियों ने उनसे मारपीट की और गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पति विदेश में रहते हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें -गौतमबुद्धनगर : जीएसटी घोटाले में वांछित बदमाश गिरफ्तार

संबंधित समाचार