गौतमबुद्धनगर : जीएसटी घोटाले में वांछित बदमाश गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। देश के अलग-अलग हिस्से में 2660 फर्जी कंपनी बनाकर इन कंपनियों के नाम पर ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ प्राप्त कर करीब 15,000 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाला मामले में सेक्टर-20 पुलिस ने एक वांछित बदमाश को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि नोएडा पुलिस ने करीब तीन माह पूर्व इस मामले का पर्दाफाश किया था। जांच में करीब 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक का फर्जीवाड़ा सामने आया। उन्होंने बताया कि इस मामले के वांछित प्रवीन को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम था। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के घरों की कुर्की की प्रक्रिया चल रही है। 

ये भी पढ़ें -ISI के लिए काम कर रहे शैलेश को अरुणाचल ले जाएगी UP एटीएस, शेयर की हैं कई सैन्य जानकारियां

संबंधित समाचार