अल्मोड़ा: आर्मी भर्ती परीक्षा में असफल होने पर युवक ने लगाई फांसी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। आर्मी रिलेशन भर्ती परीक्षा में असफल होने पर युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक के इस खौफनाक कदम के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया । शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

धौलादेवी विकासखंड के ग्राम मेलकांडे निवासी निर्मल पांडे (21) पुत्र देवी दत्त पांडे अपने पिता के साथ यहां जेल रोड, पोखरखाली में किराए के कमरे में रहता था। पुलिस ने बताया कि युवक लंबे समय से आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा था। गुरुवार को आर्मी रिलेशन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आया।

भर्ती परीक्षा में युवक का दोस्त सफल हो गया लेकिन वह चौथी बार भी सफल नहीं हो पाया। इससे निराश होकर युवक ने कमरे में ही फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया। आस पास के लोग युवक को जिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों में उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता नगर में स्थित एक पेट्रोल पंप में कार्यरत है। जबकि युवक का बड़ा भाई सेना में कार्यरत है। युवक के इस खौफनाक कदम के बाद परिजनों का बुरा हाल है। अल्मोड़ा कोतवाली में तैनात एसएसआई सतीश कापड़ी ने बताया कि गुरुवार को शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा गया। जबकि शुक्रवार को पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

संबंधित समाचार