अयोध्या: पास में मौजूद मोबाइल से ट्रेस हुई फंदे से लटकी मृतका की लोकेशन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रुदौली, अयोध्या, अमृत विचार। रुदौली कोतवाली के बिजडी गांव में आम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटके एक महिला के शव की जानकारी उसकी मोबाइल के लोकेशन से हुई। पुलिस ने पति की ओर से दर्ज कराई गई गुमशुदगी पर मृतका के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो घटना सामने आई। 

कोतवाली रुदौली के ग्राम बिजडी में गुरुवार को लालता प्रसाद यादव की पत्नी अमरावती से घरेलू बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इससे नाराज पत्नी बिना बताए चली गई। देर रात और सुबह तलाश करने पर अमरावती नहीं मिली तो पति ने कोतवाली रुदौली में शुक्रवार को गुमशुदगी दर्ज कराई। 

कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम बिजडी के लालता की पत्नी अमरावती के मोबाइल की लोकेशन पर उसका शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में लगे आम के पेड़ से लटकता पाया गया। उन्होंने बताया कि मोबाइल आन होने की वजह से शीघ्र लोकेशन ट्रेस हो गई। बताया कि नायब तहसीलदार रुदौली अनूप श्रीवास्तव की मौजूदगी में शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-योगी रावण से बड़ा नहीं है! यति नरसिंहानंद गिरी के बिगड़े बोल, Video वायरल

संबंधित समाचार