रामपुर: जानलेवा हुआ डेंगू...बुखार से तीन मौत, मचा हड़कंप
अजीमनगर थाना क्षेत्र में दो की तो शाहबाद थाना क्षेत्र में एक की मौत
रामपुर, अमृत विचार। जनपद में डेंगू का बुखार का काफी सितम ढा रहा है, जिसकी चपेट में आने से लगातार मौतें हो रही हैं। ज्यादातर प्लेटलेट्स कम होने के मामले सामने आ रहे हैं। जिले में अब तक डेंगू के बुखार से 10 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौतों को नकार रहे हैं।
थाना अजीमनगर क्षेत्र के गांव नगलिया आकिल निवासी हाजरा बेगम (60) को काफी दिनों से बुखार आ रहा था। जिसको उपचार के लिए निजी चिकित्सक को दिखाया गया। इसके बाद उसकी एलाइजा की जांच कराई तो जांच में डेंगू पॉजिटिव आई, जिनका उपचार घर पर ही चल रहा था।
शुक्रवार को हाजरा बेगम ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा मामला भी इसी गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी सुनील सैनी को 8 दिन से बुखार आ रहा था। परिवार के लोग उसका उपचार गांव के ही झोलाछाप से कर रहे थे। शुक्रवार को सुनील की भी बुखार से मौत हो गई। जांच के दौरान मृतक की प्लेटलेट्स कम आई। गांव में सैकड़ों लोग अब भी बुखार से पीड़ित हैं।
जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा शाहबाद के गांव रवाना पट्टी निवासी वीरेंद्र का कहना है कि उसकी 12 वर्षीय बेटी ज्योति ढकिया स्थित पीडीजीबी जूनियर हाईस्कूल में कक्षा पांच की छात्रा थी। उसे चार दिन पूर्व तेज बुखार आया था। बुखार आने पर उन्होंने गांव में ही निजी चिकित्सक से बेटी को दवा दिलवाई, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका। जिसके बाद वे बेटी को ढकिया ले गए। यहां भी उन्होंने निजी चिकित्सक से उपचार कराया।
ढकिया में भी हालत में सुधार नहीं हुआ। बेटी की लगातार हालत बिगड़ती देखकर वह लोग उसको चंदौसी ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि बेटी ने दम तोड़ दिया। बुखार की चपेट में आई छात्रा की मौत होने से घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। जिला मलेरिया अधिकारी डा. के के चहल ने बताया कि बुखार से हुई तीन मौतों के जानकारी संज्ञान में नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- रामपुर: जितिन प्रसाद ने रामपुर को दी 26,423.240 लाख रुपए की सौगात
