गुजरात: अहमदाबाद में 13वीं मंजिल से गिरा निर्माणाधीन इमारत का झूला, तीन मजदूरों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में झवेरी ग्रीन नाम की एक निर्माणाधीन इमारत से गिरकर तीन मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात झवेरी ग्रीन कंस्ट्रक्शन साइट की 13वीं मंजिल पर पालकी टूटने से तीन मजदूर नीचे गिर गए। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

वहीं इस हादसे के बाद निर्माण स्थल पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, इस घटना का जिम्मेदार कौन है, इस बात का खुलासा जांच के बाद ही होगा।

ये भी पढे़ं- आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी: पीएम मोदी

 

संबंधित समाचार