करोड़ों की कार से सब्जी बेचने मंडी पहुंचा किसान, ऑडी से उतरते ही बदला भेष, वीडियो वायरल
हम अक्सर देश के किसानों की कठिनाइयों के बारे में सुनते आए हैं। जिसमें उन्हें फसलों का सही दाम न मिल पाने की वजह से वह कर्ज में डूब जाते हैं या फिर वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे होते हैं। ऐसी खबरें सुनकर आपको लगता होगा कि किसान हमेशा आर्थिक तंगी से गुजरते हैं, तो आप लगत हैं। देश में तमाम किसान साधन-संपन्न भी हैं। उन्हीं में से एक किसान का इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी किसानों के लिए इतना ही संपन्न होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे।

इस किसान को सरकार कर चुकी है पुरस्कृत
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर सुजीत केरल राज्य में रहने वाले एक किसान हैं। जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है कि वह पिछले 10 सालों से खेती कर रहे हैं। जिसके लिए उन्हें राज्य सरकार से पुरस्कृत भी किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजीत नाम के इस युवा किसान ने चंद दिनों पहले ही इंस्ट्राग्राम पर वैराइटी फॉर्मर नाम के अपने अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। जो देश के किसानों के लिए काफी चौंकाने वाला है। क्योंकि इस वीडियो में युवा किसान सुजीत करोड़ों की कीमत वाली ऑडी कार से सब्जी बेचने बाजार जाते नजर आ रहे हैं।

करोड़ों की कार से मंडी में सब्जी बेचने पहुंचा किसान
वायरल वीडियो के अनुसार युवा किसान सुजीत अपनी सफेद ऑडी कार से मंडी में सब्जी बेचने पहुंचते हैं। जहां वह कार पार्क करने के साथ ही अपनी लुंगी और चप्पलें उतारकर उसमें रख देते हैं। जिससे वह ग्राहकों को वास्तविक सब्जी विक्रेता नजर आएं और उनकी सफेद लुंगी भी गंदी न हो। वहीं सुजीत हाफ पैंट और टी-शर्ट पहने रहते हैं। इसके बाद वह एक ऑटो रिक्शा से प्लास्टिक की पन्नी निकालकर जमीन पर बिछाते हैं। और उस पर पत्तेदार सब्जी रखकर बेचने लगते हैं। इस दौरान वह ग्राहकों को सब्जियां बेचते दिखाई देते हैं, जिनसे ग्राहक हाथों-हाथ सारी सब्जी खरीद ले जाते हैं। जब सारी सब्जी बिक जाती है तो वह दोबारा से अपनी सफेद लुंगी पहनकर पन्नी को ऑटो रिक्शा में रख देते हैं। इसके बाद ऑडी कार में सवार होकर मंडी से चले जाते हैं।
https://www.instagram.com/reel/CxngCBxBumk/?utm_source=ig_web_copy_link
किसान के वीडियो पर लाइक और कमेंट की भरमार
आपको बता दें कि युवा किसान के इस वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं जबकि बहुत बड़ी संख्या में यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जिसमें एक ने कहा कि उसे उम्मीद है कि सारे किसान इसी तरह अमीर बन जाएंगे। वहीं दूसरे ने कहा कि उसे समझ आ गया है कि पहले ऑडी कार खरीदनी पडे़गी, उसके बाद ही वह सब्जियां बेचने जा पाएगा।
