Kanpur Dehat Fire: गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग, धुंआ निकलता देख मची अफरा-तफरी, गृहस्थी का सामान जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लगने से सामान जलकर खाक हो गया।

कानपुर देहात के राजपुर क्षेत्र में गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई। आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया।

कानपुर देहात, अमृत विचार। राजपुर क्षेत्र के सटटी गांव में शनिवार को रसोई में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीकेज से अचानक आग लग गई। जिससे नगदी व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने निजी सबमर्सिबल से पानी डालकर आग पर काबू पाया।
सटटी गांव निवासी दिहाड़ी मजदूर इकरार की पत्नी आसमां शनिवार सुबह रसोई गैस में खाना बना रही थी। तभी सिलंेडर लीकेज से आग लग गई।

आग की लपटें उठती देखकर महिला व बच्चों ने घर से भाग कर किसी तरह जान बचाई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने पड़ोसी में लगा सबमर्सिबल चालू कराया। साथ ही आसपास के घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लेकि तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया।

इकरार ने बताया कि आग लगने से बक्से में रखे दस हजार रुपये, अनाज, कपड़े, बर्तन सहित गृहस्थी का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया है। आग से लगभग एक लाख रुपये का नुकसान होने की संभावना है। गृहस्वामी ने तहसील प्रशासन को सूचना दी है। नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी ने बताया कि लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने पर आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।

संबंधित समाचार