UP: DM और SP के आवास के पास चल रहा सैक्स रैकेट पकड़ा, लड़के-लड़कियां मुंह छिपाते आए नजर, पूर्व इंस्पेक्टर का बेटा कर रहा था संचालित
फर्रुखाबाद में डीएम और एसपी के आवास के निकट रेस्टोरेंट पर पुलिस का छापा।
फर्रुखाबाद में डीएम और एसपी के आवास के निकट रेस्टोरोंट में सैक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर 11 लड़के व 9 लड़कियों को हिरासत में ले लिया।
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। यूं तो सबकी सुरक्षा करने वाली खाकी ही अगर अपराध करने लगेगी, तो आम जनता किस पर भरोसा करेगी। जी हां, जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया। यहां डीएम और एसपी के आवास के पास में ही धड़ल्ले से सेक्स रैकेट संचालित होता रहा है। लेकिन किसी के कानों में जूं नहीं रेंगा।
इतना ही नहीं, सेक्स रैकेट चलाने वाला भी कोई और नहीं बल्कि खाकीधारी ही निकला। रेस्टोरेंट में बने कमरों में पूर्व इंस्पेक्टर का बेटा ही अय्याशी करने के लिए लड़के-लड़कियों को घंटों के हिसाब से कमरा देता था। जिसके एवज में वह मोटी रकम भी वसूलता था।
जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आवास के पास रेस्टोरेंट में पुलिस ने शनिवार को छापा मारा। रेस्टोरेंट के ऊपर बने कमरों में अय्याशी करने वाली 9 लड़कियां व 11 युवक पकड़े गए। रेस्टोरेंट पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर का बेटा चला रहा था। जो वर्तमान में बीएसए कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात है।
पुलिस को सूचना मिली कि डीएम आवास के निकट एक रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई। डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्टेट सतीश चंद्र सीओ सिटी, प्रदीप सिंह व कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर सचिन कुमार सिंह महिला थानाध्यक्ष ललिता मेहता ने एक टीम बनाई।
टीम ने शनिवार शाम को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आवास से पुलिस लाइन जाने वाले रास्ते के किनारे अग्निहोत्री रेस्टोरेंट एवं शिकागो प्लाजा पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान कमरों में पहुंचा तो वहां लड़के-लड़की अय्याशी करते मिले। पुलिस ने 9 लड़कियों व 11 युवकों को हिरासत में ले लिया। छापेमारी के दौराल लड़के-लड़कियां अपना मुंह छिपाते नजर आए।
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी संजीव अग्निहोत्री रेस्टोरेंट एवं प्लाजा का संचालक है। वह एक-दो घंटे अय्याशी कराने के लिए प्रेमी युगल को एक कमरा हजारों रुपए भाड़े पर देता था। काफी दिनों से यह गोरखधंधा चल रहा था।
बताया गया कि संजीव अग्निहोत्री बेसिक शिक्षा विभाग में संविदा पर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। उसके पिता प्रमोद अग्निहोत्री पुलिस इंस्पेक्टर पद पर सेवानिवृत हैं। सेक्स रैकेट पकडेद जाने की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। रेस्टोरेंट के बाहर अय्याशी करने वालों को देखने के लिए काफी भीड़ लग गई।
