सुलतानपुर: नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सूरापुर/सुलतानपुर, अमृत विचार। कोतवाली कादीपुर के सूरापुर चौकी अंतर्गत बिजेथुआ गांव में शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
गांव निवासी राजू की पत्नी खुशबू (22) की शादी 29 मई 2023 को हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। पुत्री की मौत की सूचना पर मायके से आये पिता मंतलाल निवासी ग्राम अतरौरा मीरपुर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ ने कोतवाली कादीपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री की शादी राजू से हुई थी।

शादी में 51 हजार रुपया नगद दिया था। मोटर साइकिल दहेज में न मिलने पर शादी के एक सप्ताह बाद पति राजू, जेठ गुड्डू, गुड्डू की पहली पत्नी रीता, दूसरी पत्नी कल्लो, बहन सुनीता दहेज की मांग रहे थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

एसओ ने बताया कि नामजद लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, महिला पुलिस एवं चौकी इंचार्ज विनय कुमार सिंह आ.बी. पटेल, नवीन, राजकुमार, ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ ने बताया कि आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: गांव में बच्चों पर हमला कर रहा बंदर, नहीं पकड़ रहे कर्मचारी

संबंधित समाचार