प्रतापगढ़: इसरो वैज्ञानिक को समाज ने पहनाया ताज, नेताओं ने बताई सरकार की उपलब्धि
प्रतापगढ़। चांद पर चंद्रयान-3 को सफलता पूर्वक उतरने में वैज्ञानिकों की टीम में शामिल होकर अपनी टीम का नेतृत्व करने वाले कुंडा के इसरो वैज्ञानिक रवि केसरवानी का शनिवार को हादी हाल में केसरवानी वैश्य समाज ने अभिनंदन समारोह में चांदी का मुकुट पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
वहीं नेताओं ने जमकर अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। अंतरिक्ष वैज्ञानिक रवि ने कहा कि नई पीढ़ी की वैज्ञानिक सोच को धरातल पर उतारने की जरूरत है। यह तभी हो सकता है जब आप शिक्षित हो। माता पिता का सदैव सम्मान करिए। सवाल के जवाब में अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया।
कहा कि चंद्रयान थ्री और आदित्य एल 1 का हिस्सा बनने पर वे गर्व महसूस करते हैं। मुख्य अतिथि महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी,विशिष्ट अतिथि सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य,नपा अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह ने कहा कि रवि ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाया है। खास बात यह रही कि इसरो वैज्ञानिक के सम्मान समारोह में शामिल नेता अपने भाषणों में सरकार की उपलब्धि गिनाते रहे।
इससे कार्यक्रम में शामिल लोग तरह - तरह की चर्चा करने लगे। अध्यक्षता सुरेश केसरवानी व संचालन शरद केसरवानी ने किया। रवि ने छात्राओं की पोस्टर गैलरी का अवलोकन किया। इसके पूर्व श्री राम बालिका इंटर कालेज में रोटरी क्लब प्रतापगढ़ सेंट्रल और भारत विकास परिषद् ने स्वागत किया। समारोह में अश्विनी केसरवानी, लखनलाल बाबा, गोपाल, मनोज, स्वदेश, राजेंद्र, प्रकाश, जगदीश, सुधीर केसरवानी, विजय, लक्ष्मी, विभा, रूचि ,बीना, पुष्प, डाली केसरवानी,उमेश सिंह, संजीव आहूजा, रतन,आनंद केसरवानी, लालमणि आदि मौजूद रहे।
