रामपुर : प्रेमी के निकाह से इंकार करने पर युवती ने नदी में छलांग लगाकर दी जान, आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। प्रेमी के निकाह से इंकार करने पर ब्यूटी पार्लर में काम‍ करने वाली युवती ने कोसी नदी में कूदकर जान दे दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

टांडा थाना क्षेत्र निवासी मेहताब जहां का कहना है कि उसकी बेटी तबस्सुम रामपुर में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। उसका तालिब नाम के युवक से प्रेम चल रहा था। जोकि पुणे में रहकर मजदूरी करता था। तबस्सुम उससे निकाह करना चाहती थी। उसके मना करने पर उसने कोसी नदी में कूदकर जान दे दी। जिसका शव अभी तक नहीं मिला है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तालिब पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : मदरसा जाती छात्राओं का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, परिजनों ने तीन युवकों पर लगाया छेड़खानी का आरोप

 

संबंधित समाचार