किच्छा: पुलभट्टा में फहरा दिया Britain का झंडा, खुफिया एजेंसियों ने शुरू की पड़ताल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में ब्रिटेन का झंडा फहराए जाने के मामले में खुफिया एजेंसियों ने आरोपी के विदेशी लिंक एवं बैंक लेनदेन की जांच शुरू कर दी है। जांच में कोई भी संदिग्ध मामला सामने आने के बाद जांच का दायरा बढ़ने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे किनारे ग्राम बरी में विदेशी झंडा लगाने का मामला प्रकाश में आया था। ग्राम निवासी परमजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह द्वारा अपने घर पर ब्रिटेन का झंडा लगाए जाने के बाद तमाम लोगों ने इस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान बताते हुए विरोध जताया था।

मामले की सूचना पर बरा चौकी चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर झंडे की वीडियोग्राफी करवाने के बाद झंडे को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने  भवन स्वामी आरोपी परमजीत सिंह के विरुद्ध आईपीसी की धारा 153 ए, 268 एवं 504 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के बाद नियमानुसार नोटिस देकर रिहा कर दिया था।

मामला संज्ञान में आने के बाद खुफिया विभाग की टीम पुलभट्टा थाने पहुंची और मामले की जानकारी हासिल की। थाना पुलिस से जानकारी के बाद खुफिया विभाग की टीम ने ग्राम बरी में आरोपी परमजीत सिंह के गांव में पहुंचकर जानकारी हासिल जुटाई।

बताया जा रहा है कि खुफिया विभाग द्वारा झंडा फहराने के आरोपी परमजीत सिंह के विदेशी लिंक से लेकर फंड ट्रांसफर की जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार इस बात की भी जांच की जा रही है कि ब्रिटेन का झंडा फहराए जाने के पीछे कोई विदेशी साजिश तो नहीं ? सूत्रों की माने तो जांच के दौरान विदेशी कनेक्शन तथा लेनदेन का मामला सामने आने के बाद परमजीत सिंह पर पुलिस का शिकंजा कस सकता है।

संबंधित समाचार