हरदोई : घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ व भाई के साथ मारपीट में दो पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरपालपुर/हरदोई, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने घर में घुसकर गाँव के ही एक युवक पर छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने तथा आरोपी के घर पर शिकायत करने से भाई के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार की रात दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवती ने थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि सोमवार की देर शाम वह अपने घर पर मौजूद थी। उसी समय गांव के जितेंद्र उर्फ दरोगा पुत्र रामनिवास डंडा लेकर घर में घुस आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर उसे पकड़कर छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतें करने लगा।जिससे उसके कपड़े फट गए। विरोध करने पर धमकी देते हुए भाग गया। युवती का भाई आरोपी युवक के घर पर शिकायत करने गया जिससे नाराज होकर जितेंद्र व रामनिवास ने युवती के भाई को मारपीट कर घायल कर दिया।

युवती की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सोमवार की रात मुकदमा दर्ज कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या में शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान, डीएम ने रवाना की जागरूकता रैली

संबंधित समाचार