देवरिया हत्याकांड : राजस्व विभाग की टीम पहुंची गांव, आरोपियों की जमीन की होगी पैमाइश
देवरिया, अमृत विचार। देवरिया हत्याकांड में 6 हत्याओं के बाद पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि 50 अज्ञात की तलाश की जा रही है। वहीं मामले में दोनों पक्षों की तरफ से भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। सत्यप्रकाश पक्ष की तरफ से दर्ज एफआईआर में 28 नामजद और 50 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। जबकि दूसरे पक्ष ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। इस सबके बीच राजस्व विभाग की टीम फतेहपुर गांव पहुँच गई है। कई लेखपाल और राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम मृतक प्रेमचंद यादव समेत हत्याकांड के आरोपियों की जमीन की पैमाइश कर रही है। जिसके बाद विभाग की तरफ से कार्रवाई को आगे बढ़ाया जायेगा।
वहीं सोमवार को हुई हत्याओं के बाद जिले में अलर्ट की स्थिति है। पुलिस और गृह विभाग के अधिकारी पूरे इलाके पर नजर बनाये हुए हैं। सुरक्षा-व्यवस्था को सामान्य बनाये रखने की दृष्टि से गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर और श्रावस्ती जिलों से बुलाई गई भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इसके अलावा पीएसी की दो कम्पनी भी गांव में तैनात की गई हैं।
ये भी पढ़ें -देवरिया हत्याकांड : CM योगी ने जाना घायल बच्चे का हाल, गांव में कई जिलों की फोर्स समेत PAC तैनात
