बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन ने मांगों को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन से जुड़े संगठनों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय में मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

महामंत्री संजीव मल्होत्रा ने बताया कि मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाकर गिरफ्तार करने, चार नई श्रम संहिताओं को रद्द करने, न्यूनतम वेतन प्रति माह 26000 देने, सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि, एनपीएस को रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करने, सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करने, बिजली संशोधन बिल 2022 निरस्त करने, किसानों के लिए कर्जा माफी समेत कई मांगों को उठाया गया है। 

फेडरेशन के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार दिया। इस दौरान किसान मोर्चा के साथी भी शामिल रहे। विरोध-प्रदर्शन में रंजन मोहिले, केपी सिंह, अवतार सिंह, जितेंद्र मिश्रा, अमित चौधरी, हिमांशु, हरीश मौर्य, महेश गंगवार, राजेंद्र सिंह सोनू, मो. फैसल, पूरन लाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली भूकंप के झटकों से हिली, 6.2 की तीव्रता से कांपी धरती

 

 

संबंधित समाचार