बरेली: मौसम के बदलाव के साथ बढ़े डेंगू और बुखार के मरीज, OPD में लगी लंबी कतारें
बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू और बुखार के मरीज बढ़ने लगे हैं। जिस कारण जिला अस्पताल के ओपीडी से लेकर वार्ड में मरीज और तीमारदार की भीड़ ही भीड़ है।
मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। जिस कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। लोगों के हाथ पैर में दर्द के साथ जुकाम और फीवर हो रहा है।
जिला अस्पताल में अचानक मरीजों का आना शुरू हो गया है। जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह आठ बजे से पर्चा लगाने वालों की भीड़ नजर आई। वहीं डेंगू का कहर जारी है। अस्पताल में डेंगू व मलेरिया वार्ड फूल चल रहे हैं। हालांकि जिला अस्पताल ने पहले से ही मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कर रखी थी।
यह भी पढ़ें- एलएलबी में ईडब्ल्यूएस में प्रवेश को लेकर हंगामा, बरेली कॉलेज में एक छात्रा को प्रवेश देने का मामला
