भाजपा विपक्ष को डराने के लिए अपने ‘दाहिने हाथ’ ईडी का इस्तेमाल कर रही है: महबूबा मुफ्ती

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जम्मू। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के खिलाफ ‘ब्लैकमेलिंग रणनीति’ के तौर पर प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) का इस्तेमाल करने के आरोप लगाया। मुफ्ती ने बिहार के जाति आधारित सर्वेक्षण को भी सही ठहराते हुए कहा कि इससे पता चलेगा कि अतीत में गरीबों और पिछड़े लोगों को कितना फायदा हुआ। 

पीडीपी ने कहा, “यह (सरकार) हर मोर्चे पर नाकाम रही है। गरीब लोग जहर खाने की स्थिति में पहुंच गए हैं। इस हालत में, ईडी भाजपा का दाहिना हाथ बन गई है। यह (सरकार) विपक्ष का सामना करने में विफल रही है। सरकार ‘इंडिया’ गठबंधन से डरती है और ईडी का इस्तेमाल कर रही है।” उन्होंने पत्रकारों से कहा, “यह विपक्ष को डराने के लिए भाजपा की ब्लैकमेलिंग की रणनीति है।”

ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह के घर पर छापेमारी की। महबूबा ने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई रोजगार सृजन, महंगाई को नियंत्रित करने और महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित सभी मोर्चों पर भाजपा सरकार की नाकामियों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए की गई है। महबूबा ने समाचार पोर्टल ‘न्यूज़क्लिक’ पर की गई छापेमारी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि "वे सच्चाई का सामना करने से डरते हैं”

ये भी पढे़ं- AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार, दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन

 

संबंधित समाचार