सफलता की ओर ले जाती है प्रतियोगिता : सांसद लल्लू सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। जिले के मिल्कीपुर में बुधवार को मेधा सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस मौके पर छात्र- छात्राओं को सांसद लल्लू सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता हमें सफलता के पथ पर अग्रसर करती है।

वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक युग में प्रतियोगिता से हमें अपनी कमियों का पता चलता है,  जिसे दूर कर हम अपने व्यक्तित्व विकास में निखार ला सकते हैं। चित्रकला प्रतियोगिता में अनुभव कुमार मिश्र प्रथम, हर्षवर्धन द्वितीय तथा सदापरवीन तीसरे स्थान पर रहे। निबंध में पुष्पांजलि पाण्डेय प्रथम, रामानंद मिश्र द्वितीय, रौनक तृतीय व कविता में स्वास्तिक दुबे प्रथम सुनेहा द्वितीय व अमन तृतीय स्थान पर रहे।

भाषण में अनुभव कुमार मिश्र व स्वास्तिक दुबे प्रथम रहे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मिल्कीपुर प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय किनौली द्वितीय तथा कम्पोजिट विद्यालय सिरसिर तीसरे स्थान पर रहा। 

यह भी पढ़ें: अयोध्या: अंकुर सिंह चुने गए पूरा ब्लॉक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष

संबंधित समाचार