अयोध्या: अंकुर सिंह चुने गए पूरा ब्लॉक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष
पूराबाजार/अयोध्या।अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन की ब्लॉक इकाई पूरा बाजार की एक बैठक की गई। अध्यक्षता अनिल तिवारी व संचालन शिवकुमार यादव ने किया। शिवकुमार यादव ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के अस्वस्थता के कारण यह निर्णय लिया गया है कि अभिषेक सूर्यवंशी उर्फ अंकुर सिंह को पूरा बाजार का ब्लाक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा जाए। जिसका समर्थन राजेश कोरी, अनूप कुमार वर्मा, उदल यादव, लल्लन प्रसाद, राम तेज कोरी सहित अन्य प्रधानों ने किया।
ब्लाक महासचिव अनूप कुमार वर्मा ने कहा कि जिला व प्रदेश कार्यकारिणी अवगत करा दिया जाएगा। इस अवसर पर अनूप वर्मा, लल्लन प्रसाद पासवान , विजय रंजन, राजेश कोरी, रमेश सिंह, रामतेज लाला सिंह, अलाउद्दीन, मोनू सिंह, राजेश मौर्य, राकेश सिंह, प्रभावती, राणा सिंह, प्रहलाद वर्मा, राम अवतार आदि मौजूद रहे। ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक सूर्यवंशी ने कहा कि संगठन की एकता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
यह भी पढ़ें: आतंकी रिजवान का प्रयागराज के नैनी में मिला कनेक्शन, खुफिया एजेंसियां सतर्क
