लखनऊ: जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट की लिफ्ट में फंसी बच्ची, चिल्ला-चिल्ला कर लगाती रही मदद की गुहार, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चिल्लाती रही, किसी ने नहीं सुनी आवाज, वीडियो वायरल

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट की लिफ्ट में एक बच्ची फंस गई। वह बाहर आने के लिए मदद की गुहार लगाती रही। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अंदर बच्ची लिफ्ट में फंसी दिखाई देती है।

वह लिफ्ट के दरवाजे के खुलने का इंतजार करती है, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुलता है तो वह चिल्लाने लगती है। बच्ची चिल्लाने के साथ हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हुई भी वीडियो में दिखाई पड़ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बिजली की कटौती होने से लिफ्ट में बच्ची फंस गई थी। कुछ देर बाद लिफ्ट के खुलने पर बच्ची बाहर आ सकी।

यह भी पढे़ं: हरदोई: नगर में धूमधाम से निकाली गई शौर्ययात्रा, जगह-जगह पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत

संबंधित समाचार