मुरादाबाद : अगवानपुर 28 और रानी नांगल चीनी मिल 30 से शुरू करेगी गन्ना पेराई
जिले का 83,000 हेक्टेयर है गन्ना रकवा, 31 अक्टूबर से बेलबाड़ा चीनी मिल में पेराई सत्र का आरंभ
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले की चार चीनी मिलों ने गन्ना पेराई सत्र के संचालन की तिथियों का ऐलान कर दिया है। यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगवानपुर चीनी मिल 28 अक्टूबर से गन्ना पेराई शुरू करेगी। जबकि रानी नांगल चीनी मिल 30 और बेलबाड़ा चीनी मिल 31 अक्टूबर से पेराई सत्र का आरंभ करेगी। जबकि बिलारी चीनी मिल में 5 नवंबर से पेराई सत्र का आरंभ करेगी।
चीनी मिलों के संचालन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। चीनी मिल प्रबंधन की और आवंटित क्रय केद्रों पर कांटे लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। वैसे भी चीनी मिलों के देरी से चलने की वजह से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बार जिले में 82,747 हेक्टेयर रकबा में गन्ने की फसल है। वैसे भी पश्चिमी यूपी में गन्ने की फसल बड़े पैमाने पर की जाती है। मुरादाबाद में भी किसान बड़े स्तर पर गन्ने की खेती करते हैं। हालांकि कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की वजह से फसल को नुकसान भी हुआ है और इसके अलावा लाल सड़न रोग ने भी गन्ने की फसल को बहुत नुकसान पहुंचाया है। इसमें गन्ने की फसल पूरी तरह सूख गई। चीनी मिलों को चालू करने के लिए मरम्मत कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिससे चीनी मिल समय से चालू हो सकें।
जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन ने बताया कि अगवानपुर चीनी मिल ने 28 अक्टूबर, रानी नांगल ने 30 अक्टूबर, बेलवाड़ा ने 31 अक्टूबर की संभावित तिथियां घोषित की हैं। इनके अलावा बिलारी चीनी मिल ने अपने गन्ना पेराई को लेकर पांच नवंबर की तिथि निर्धारित की है। हालांकि गन्ने की उपलब्धता के आधार पर चीनी मिलों की तिथियों में फेरबदल भी किया जा सकता है।
उधर,किसान रामकिशोर, सुनील कुमार, जितेंद्र सिंह का कहना है कि चीनी मिल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में चालू हो जानी चाहिएं। जिससे गन्ने की पेराई में किसी प्रकार की दिक्कत न आये। चीनी मिल कभी-कभी 10 नवंबर तक शुरू हो पाती हैं और फिर गर्मी में मई के पहले सप्ताह तक चलती हैं। उस समय गन्ने की छिलाई करने में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सरकार चीनी मिल शुरू होने से पहले ही गन्ने का रेट भी घोषित करे। अगवानपुर चीनी मिल की पेराई क्षमता 80,000, बिलारी की 65,000, रानीनांगल की 55,000 और बेलवाड़ा चीनी मिल की पेराई क्षमता 65,000 क्विंटल प्रतिदिन है।
गन्ना भवन में शुरू होगी हेल्प डेस्क
मुरादाबाद। नया गन्ना पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्प डेस्क भी शुरू की जाएगी। अगर किसी किसान को अपनी समिति या संबंधित चीनी मिल से किसी प्रकार की शिकायत है तो वह हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। जिसका निस्तारण विभागीय अधिकारी करेंगे। इससे किसानों को इधर-उधर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन ने बताया कि नवीन पेराई सत्र के लिए एक नवंबर से हेल्प डेस्क शुरू हो जाएगी। हेल्प डेस्क के जरिए किसानों की समस्याओं को हल कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सड़कों को गड्ढामुक्त करने की जनप्रतिनिधियों की डेडलाइन पर खरा उतरने की चुनौती
