रामपुर: गैस लीक होने से डीजल-पेट्रोल के ड्रमों में लगी आग, लाखों का सामान राख

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

खाना बनाते समय हुआ हादसा, दो सगे भाई झुलसे, अग्निशमन दल ने बमुश्किल आग पर पाया काबू, घर में रखे पेट्रोल और डीजल के ड्रम की प्रशासन करेगा जांच

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। खाना बनाते समय गैस लीकेज होने के कारण घर में रखे पेट्रोल और डीजल के ड्रमों में आग लग गई। जिससे घर में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के प्रयास में दो भाई झुलस गए। अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया, तब तक घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार और कोतवाल मौके पर पहुंच गए।

घटना कोतवाली के गांव धनपुर शहादरा की है। गांव निवासी उस्मान अली व फिरासत अली दूध का काम करते हैं। उत्तराखंड के शहरों में दूध की सप्लाई करते हैं। गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे उस्मान अली की पत्नी रसोई में खाना बना रही थी। अचानक गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण घर में रखे डीजल और पेट्रोल के ड्रमों ने आग पकड़ ली। आग लगी देखकर गृहस्वामी ने आग बुझाने का प्रयास किया।

जिसमे दोनों भाई उस्मान अली व फिरासत अली झुलस गए। देखते ही आग की लपटों ने भयानक रूप धारण कर लिया। आग का गोला उठता देख ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन डीजल-पेट्रोल के ड्रमों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस प्रशासन को दी।

इस पर एसडीएम अवनीश कुमार, तहसीलदार अशोक संत, कोतवाल कोमल सिंह मौके पर पहुंच गए। आग का विकराल रूप देख सूचना दमकल विभाग को दी। डेढ़ घंटे बाद जिला मुख्यालय एवं बिलासपुर अग्निशमन दल के वाहन पहुंचे। अग्निशमन दल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया।

ये भी पढ़ें:- Asian Games 2023: राम बाबू ने तय किया मुफलिसी से शोहरत तक का सफर...यहां जानिए सबकुछ

संबंधित समाचार