प्रयागराज: एयर-शो में देश का पहला दो सीट वाला तेजस दिखाएगा दम, एचएएल को दिया आर्डर

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। वायु सेना के 91वें स्थापना दिवस पर सौ से अधिक लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर संगम क्षेत्र में करतब दिखाने के लिए आतुर है। इनमें ट्विन सीटर तेजस, सी-295 पहली बार किसी एयर शो में हिस्सा लेगा। वायु सेना ने एचएएल को 18 ट्विन सीटर विमान का ऑर्डर भी दे दिया है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने वायु सेना का पहला ट्विन सीटर (दो सीट वाला) लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस सौंपा है। प्रयागराज में होने वाले एयर शो में वह पहली बार अपना दम दिखायेगा। तेजस वजन बंद काफी हल्का होने के सब हर मौसम में उड़ान भरने में कारगर है। इनमें से आठ अगले साल तक दे दिए जाएंगे। शेष 10 विमान 2026-27 तक मिलेंगे।

तेजस की लंबाई 13.2 मीटर, चौड़ाई 8.2 मीटर और ऊंचाई 4.4 मीटर है। यह दो हजार किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ान भरकर 50,हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। स्थापना दिवस के इस परेड के मौके पर अग्निवीर भी शामिल होंगे। महिला अग्निवीर को भी बुलाए जाने की संभावना जताई गयी है।

देश की चौकसी में पांच दशक से तैनात मिग-21 बाइसेन को प्रयागराज से विदाई दी जाएगी। यह विमान जब आसमान में उड़ेगा तो वह सूर्य अस्त होने की पश्चिम दिशा की ओर जाएगा। इस मिग-21 के सम्मान में राफेल विमान उसे एस्कार्ट करेगा। एयर शो में विंटेज विमान भी शोभा बढ़ायेगे। यहां विंटेज विमान टाइगर मॉथ और हावर्ड टेनर शो में शामिल होंगे। आर्मी और नेवी के जंगी जहाज भी शो में शामिल होंगे। इसमें रुद्रा हेलीकॉप्टर और डकोटा विमान मुख्य रुप से शामिल हैं।

सबसे पहले तिरंगा लेकर आएगा चेतक

आठ अक्टूबर को एयर शो के रिहर्सल में सबसे पहले तिरंगा लेकर चेतक हेलीकॉप्टर आएगा। एक साथ नौ सूर्य किरण विमान भी आएंगे। इतने सूर्य किरण विमान चलाने की क्षमता भारत समेत सिर्फ 16 देशों के ही पास है। 
4 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना शामिल किया गया स्वदेशी तेजस को भी पहली बार प्रयागराज में उड़ने का अवसर मिलेगा।

भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर 8 अक्टूबर को संगम नगरी प्रयागराज में होने वाला एयर शो कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है। इसमें स्वदेशी 2 सीटर एयरव्राफ्ट एलएसी तेजस, जिसे   वायुसेना को सौंपा गया है। शाम को जब सूरज ढल रहा होगा, तो मिग-21 बिसन आसमान में हमेशा-हमेशा के लिए ओझल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Deoria murder case: देवरिया हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, SDM, सीओ और 2 तहसीलदार समेत 15 सस्पेंड

संबंधित समाचार