रूस ने गांव के कैफे पर किया हमला, 48 लोगों की मौत : यूक्रेनी अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कीव। यूक्रेन के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस ने देश के उत्तर पूर्वी हिस्से में एक गांव पर हमला किया जिसमें 48 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। 

राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ एंद्री येरमाक और खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनिहुबोव ने बताया कि रूसी बलों ने अपराह्न लगभग एक बजे खारकीव इलाके के ह्रोजा गांव स्थित दुकान और कैफे पर गोले दागे। सिनिहुबोव ने बताया कि मारे गए लोगों में छह वर्षीय एक बच्चा भी शामिल है। 

ये भी पढ़ें:- इमरान खान के करीबी सहयोगी का दावा, कहा- सेना प्रमुख को हटाने के लिए नौ मई को रची गई हिंसा की साजिश

संबंधित समाचार