पीलीभीत: सीएम योगी खोलेंगे विकास का पिटारा, एक दिन पहले अधिकारियों ने डेरा डाला..दिन भर चली तैयारियां

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार :  वन्यजीव प्राणी सप्ताह का समापन शुक्रवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व में किया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। इसको लेकर सरकारी कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।

कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर  1:25 बजे होगा। मुख्यमंत्री वन्य जीव प्राणी सप्ताह पर बाघ मित्र समेत कई अफसरों का सम्मानित करेंगे। इसके अलावा टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा की भी घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा जिले में कराए गए विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी के द्वारा जिले में 15 योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। जोकि 126 करोड़ की योजनाएं हैं। वहीं इसके अलावा  122 करोड़ की विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा। जिसमें पीडब्ल्यूडी की छह सड़कें भी शामिल हैं। इनमें पीलीभीत- माधोटांडा मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। जिसके लिए 43 करोड़ का बजट स्वीकृति किया गया है।

इसके अलावा 45 करोड़ से पीलीभीत- मझोला मार्ग की सड़क निर्माण का भी शिलान्यास होगा।  तो वहीं जनप्रतिनिधियों के सार्थक प्रयासों से भानपुर से अप्सरा नदी पर पुल निर्माण, रम्पुरिया उजैनिया पर पहुंच पुल के निर्माण का भी शिलान्यास होगा।

बिठौरा कला में 10 करोड़ की योजना से बन रहे एआरटीओ कार्यालय, अमरिया में बन रहे कस्तूरबा गांधी छात्रावास  और जिला कारागार के छह आवासों के निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसको लेकर शिलापट तैयार करा लिए गए हैं। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और आईजी  डॉ. राकेश सिंह गुरुवार को मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पहुंचे। उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। पंडाल से लेकर गेस्ट हाउस में ठहरने वाली व्यवस्थाओं को परखा। साथ ही जिला स्तरीय अफसरों ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई ड्यूटी  के बारे में रणनीति तय की। ताकि कोई गड़बड़ी न होने पाए।

सड़कों से हटाए गए छुट्टा पशु
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सड़कों पर घूम रहे पशुओं को हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सीवीओ की ओर से सड़क पर घूम रहे पशुओं का हटाने के लिए टीमें  बनाई गई है। जो आवारा पशुओं  को पकड़कर उन्हें गोशाला भिजवा रही है। दो दिन पूर्व में टैग लगे चार पशुओं  को पकड़ गया है। जिनको ट्रेस कराया जा रहा है। कि यह पशु किस के नाम पर अलॉट हुआ है। सड़को को क्लिन करा दिया गया है। ताकि मुख्यमंत्री को सड़क पर पशु दिखाई न सके।

ये भी पढ़े- पीलीभीत: मिली खामियां तो गुस्साए राज्यमंत्री, मरीजों का जाना हाल, जिम्मेदारों को फटकारा..जानिए मामला 

संबंधित समाचार