बरेली: सभी विभाग एक महीने में अपना गजेटियर तैयार करें, एक मॉडल ड्राफ्ट भी होगा तैयार
बरेली, अमृत विचार। जिला गजेटियर समिति के सचिव एवं सीडीओ जग प्रवेश की अध्यक्षता में गुरुवार को समिति की पहली बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। सीडीओ ने कहा है कि सभी विभाग गजेटियर की सामग्री तैयार कर जिला गजेटियर विभाग उप्र की ई-मेल डिस्ट्रिक्ट गजेटियर डिपार्टमेंट डॉट कॉम पर भेजें।
उन्होंने कहा कि जिला गजेटियर का एक मॉडल ड्राफ्ट तैयार किया जाना है। जिसके आधार पर बरेली जिले का गजेटियर तैयार किया जाएगा। सभी विभाग एक महीने के अंदर अपने-अपने विभाग का गजेटियर तैयार कर लें। सीडीओ ने एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह को निर्देश दिये कि इसकी लगातार बैठक कराई जाएं। जिला गजेटियर तैयार किये जाने के लिए 11 अध्यायों की प्रश्नावली तैयार की गयी है जिन पर जिला स्तर पर सूचनाएं संकलित कराकर जिला गजेटियर अभिलिखित कराया जाए।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र चौधरी, वनाधिकारी समीर कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी नारायण सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: डीएम ने पांच लोगों को गुंडा एक्ट में किया जिला बदर
