मेरठ: कवयित्री की फर्जी आईडी बनाकर उनके प्रशंसकों-परिजनों को अश्लील संदेश भेजने का आरोपी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ। मेरठ पुलिस ने फेसबुक पर कवयित्री अनामिका जैन की फर्जी आईडी बनाकर उनके प्रशंसकों व परिजनों को अश्लील संदेश भेजने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना रेलवे रोड प्रभारी जय बहादुर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम मयूर बंसल (31) निवासी खरखोदा है। 

थाना प्रभारी के अनुसार बीती 19 जुलाई को कवयित्री अनामिका जैन ने थाना सदर बाजार पुलिस में शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि आरोपी मयूर बंसल द्वारा अनामिका जैन की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अभियुक्त द्वारा उनके प्रशंसकों व परिजनों को अश्लील संदेश भेजकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया गया। कवयित्री की शिकायत पर थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अनामिका जैन की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील संदेश भेजकर उनको बदनाम करने की बात कबूल की।

ये भी पढ़ें- मेरठ में पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद 

संबंधित समाचार