ICC World Cup 2023 : विश्व कप में भारत को बड़ा झटका, शुभमन गिल बुखार से पीड़ित, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुश्किल 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बुखार से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनका आठ अक्तूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में खेलना मुश्किल है। बुखार की वजह से शुभमन बुधवार और गुरुवार को अभ्यास के लिए नहीं आए थे। टीम प्रबंधन को उम्मीद शुभमन को फ्लू से अधिक कुछ ना हो। 

बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी और जांच कर रही है, हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं। शुभमन 72 की औसत और 105 के स्ट्राइक रेट के साथ इस वर्ष एकदिवसीय मैचों में 1230 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पिछले चार एकदिवसीय मुकाबले में उन्हें दो शतक और एक अर्धशतक बनाया है, जिसमें से दो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आए हैं।

 शुभमन अगर रविवार के मैच के उपलब्ध नहीं होते है ऐसी स्थिति में उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा के साथ इशान किशन सलामी बल्लेबाज़ी के लिए आ सकते हैं। किशन के नाम भी पिछले पांच एकदिवसीय मैचों में तीन अर्धशतक है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में नंबर 5 पर आते हुए 82 रन की शानदार पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : क्रिकेट प्रेमियों को विश्वास, Mohammed Shami की स्विंग दिलाएगी भारत को विश्वकप

 

संबंधित समाचार