बरेली: रंजिश में एंटी करप्शन टीम से अमीन को पकड़वाया, दूसरे भाई से की मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। सदर तहसील में कार्यरत संग्रह अमीन रामशरण को विभागीय चुनावी रंजिश के चलते अन्य अमीन द्वारा एंटी करप्शन टीम से पकड़वाया गया था। जिसके अगले दिन गुरुवार को गिरफ्तार अमीन के भाई व संग्रह अमीन को भी पकड़वाने की साजिश थी।

लेकिन वह किसी तरह अपने साथी की मदद के बच गया। लेकिन इसके बाद आरोपी अमीन ने उसे एक होटल में जमकर पीट दिया, जिसकी पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं साजिशकर्ता अमीन के कहने पर पकड़ने आए एंटी करप्शन टीम के दोनों सदस्य मौके से भाग गए।

इस दौरान अमीन के साथ शहर का चर्चित लाइजनर भी मौजूद था। वहीं इस मामले में पीड़ित अमीन ने शहर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, सदर तहसील में कार्यरत संग्रह अमीन सर्वेश कुमार ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि 5 अक्टूबर को स्टेशन रोड स्थित एक होटल पर वह साथी संग्रह अमीन सूर्य प्रकाश के साथ खाना खाने गया था।

जहां पहले से एंटी करप्शन की दो सदस्यीय टीम और अन्य लोगों के साथ आरोपी संग्रह अमीन मनोज कुमार यादव खाना खा रहा था। सर्वेश के मुताबिक आरोपी मनोज कुमार यादव ने कहा कि उसके भाई रामजी शरण को तो उसने जेल भिजवा दिया है, अब उसे भी जेल भिजवाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने खाया जहर, हालत गंभीर

इसके साथ ही आरोपी रिवॉल्वर निकालकर उसके साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान आरोपी अमीन ने कहा कि तू मुझे हराकर प्रदेश अध्यक्ष बना। मैं तूझे मारकर इसका बदला लूंगा। पीड़ित सर्वेश ने बताया कि उनके साथी सूर्य प्रकाश ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो एंटी करप्शन की टीम मौके से भाग गई।

पीड़ित अमीन सर्वेश ने बताया कि आरोपी संग्रह अमीन को भुता पुलिस लूट जैसे संगीन मामले में जेल भेज चुकी है। वहीं पुलिस को सौंपे वीडियो में पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों से लाइजनिंग कराने वाला व्यक्ति भी नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्रभारी मंत्री की बैठक में हंगामा, विधायकों ने अधिकारियों पर बात ना सुनने का लगाया आरोप

संबंधित समाचार