मुरादाबाद : गाजे बाजे के साथ निकली साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा, सुंदर झांकियों ने मोहा मन
मुरादाबाद, अमृत विचार। दीन दयाल नगर स्थित युवा केंद्र से शुक्रवार की शाम गाजे बाजे के साथ श्री शिरडी साईं बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा निकली। साईं पालकी को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ी। सुंदर झांकियों ने लोगों का मन मोहा। सभी ने कलाकारों की प्रशंसा की।
साईं बाबा की पालकी का आरंभ श्री साईं आरती मंडल के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। पालकी यात्रा में सबसे पहले भगवान श्रीगणेश की झांकी निकाली गई। इसके बाद माखन मटकी चोर, रक्त बीज वध, नौका विहार, पहाड़ों पर गंगा मैया और बाहुबली हनुमान जी श्रीराम दरबार के साथ रथ पर विराजमान थे। झांकियों के पीछे बैंड की धुन पर भक्त नाचते चल रहे थे। पालकी यात्रा पर रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा की। पार्वती शंकर बने कलाकारों को देखने के लिए लोग उत्साहित रहे। तो कृष्ण-राधा की जोड़ी ने सभी का मन मोहा।
कार्यक्रम संयोजक मुकेश गुप्ता ने बताया कि शनिवार की शाम सात बजे बाबा की भव्य साईं संध्या आरंभ होगी। जिसमें दिल्ली से भजन सम्राट पुनीत खुराना, हरियाणा से मास्टर भगवान दास बाबा के भजनों पर प्रस्तुति देंगे। शोभायात्रा में संजय सुनेजा, मनोज गुप्ता, नीतू गुप्ता, समीर अरोड़ा, अंपू गुप्ता, मीनू सुनेजा, मीनू अरोड़ा, पिंकू गुप्ता, लता गुप्ता, अजय गुप्ता, प्रेम शंकर, प्रदीप ठाकुर, रितेश शुक्ला, रवि आहूजा, संघित गुप्ता, हर्षित, संयम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
साईं पालकी का जगह-जगह स्वागत किया
श्री शिरडी साईं पालकी के स्वागत में जगह-जगह फूल बरसाए गए। साईं पालकी के दर्शन करने को लोगों की भीड़ जुटी। साईं मंदिर रोड से दीनदयाल नगर फेज 1, फेज 2 में होते हुए वेव मॉल रोड पर पालकी का स्वागत किया गया। जिन रास्तों से साईं पालकी गुजरी वहां साईं धुन सुनाई पड़ी। रास्तों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। जल सेवा के लिए भी श्रद्धालुओं ने शिविर लगाकर धर्मलाभ पाया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मदर किचन होटल के तीसरी मंजिल पर लगी आग, सुरक्षित बचाए गए कर्मी
