बरेली: बिहारीपुर में सफाई कर्मी को पीटा, काम ठप, हड़ताल की चेतावनी
बरेली, अमृत विचार। बिहारीपुर में कूड़ा उठाने गाड़ी लेकर जा रहे कर्मचारी को कुछ लोगों ने पीट दिया। यह बात शहर में फैलते हीं सभी कर्मचारियों ने वहीं पर कूड़ा एकत्र कर के काम ठप कर दिया।
कर्मचारियों का कहना है कि जब तक पीटने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शहर में कूड़ा नहीं उठेगा। सफाई मजदूर यूनियन के महामंत्री राजेश कुमार ने बताया अभी बिहारीपुर में ही काम ठप है।
कर्मचारी कोतवाली जा रहे हैं। रिपोर्ट लिख कर कर्मचारी और ड्राइवर को पीटने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार नही किया गया, तो शहर में सफाई कार्य बंद कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: OLX पर सेवानिवृत्त शिक्षक से ठगी, सैन्य कर्मी बनकर 1 लाख रुपए ऐंठे
