मुरादाबाद : केनरा बैंक के कैशियर को पत्नी ने भाई व अन्य से पिटवाया, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। मूंढापांडे क्षेत्र में केनरा बैंक शाखा सिरसखेड़ा के कैशियर पर उसके घर में घुसकर लोगों ने जानलेवा हमला किया। इस मामले में उसने अपने रिश्तेदारों पर आरोप लगाते हुए मझोला थाने में पत्नी समेत तीन को नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

कैशियर देवेंद्र कुमार जालौन जिले के इंद्रानगर उरई के रहने वाले हैं और वर्तमान में लाइनपार चाऊ की बस्ती में शिवमंदिर के पास किराए के मकान में पांच साल से पत्नी सपना वर्मा संग रह रहे हैं। देवेंद्र ने पुलिस को बताया है कि उनकी पत्नी सपना ने गुंडे बुलाकर धारदार हथियार से उनपर जानलेवा हमला कराया। उन्हें पीटने के बाद मरा समझकर हमलावर चले गए। कैशियर ने पुलिस को बताया है कि घटना शुक्रवार तड़के पांच बजे की है। उनके घर का किसी ने दरवाजा खटखटाया था। जैसे ही दरवाजा खोला तो उन्हें चार-पांच लोगों ने पकड़कर हॉकी पीटना शुरू कर दिया। इनके पास धारदार हथियार भी थे। 

आरोप लगाया है कि मारपीट में शोरगुल न हो, इसके लिए उनकी पत्नी सपना ने उनका मुंह दबाए रखा। आरोप लगाया है कि इन हमलावरों में उनकी पत्नी के भाई सुनील वर्मा, पंकज पांचाल व अन्य दो लोग थे।  पंकज पांचाल उसकी पत्नी का दोस्त है। जिससे वह रोज फोन पर लंबी बातचीत करती है, इसका वह विरोध करते हैं। इसीलिए उसे पत्नी ने पिटवाया है। बाद में शोर सुनकर लोगों के आने पर हमलावर भाग गए। कैशियर का कहना है कि वह अनुसूचित जाति के हैं, जबकि पत्नी अन्य पिछड़ा वर्ग की हैं। इस मामले में मझोला थानाध्यक्ष संजय कुमार पांचाल ने बताया कि बैंक कैशियर की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए जालौन में पुलिस टीम भेजेंगे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: थर्माकोल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार