मुरादाबाद: थर्माकोल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कुन्दरकी, अमृत विचार। शुक्रवार को थाना मैनाठेर क्षेत्र के अंतर्गत मुरादाबाद में संभल रोड पर ग्राम फरीदपुर के पास एक थर्माकोल की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने से भगदड़ मच गई। बाद में सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर बमुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग से कोई भी हताहत नहीं हुआ। 

ग्राम फरीदपुर में शुक्रवार शाम पांच बजे सूर्या इंडस्ट्री में भयंकर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और फैक्ट्री में आग लगती देख आसपास भीड़ जमा हो गई। फैक्ट्री में लगी आग का काला धुआं आसमान में छा गया जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

पास पड़ोस के लोग अपने मकानों से बाहर निकल आए। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। वहीं आग की गंभीरता को देखते हुए मुरादाबाद के आसपास के जनपदों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुला लिया गया था।

बमुश्किल पानी और फोम की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वहीं फैक्ट्री प्रबंधक के मुताबिक फैक्ट्री में काम चल रहा था। इसी दौरान बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई। बताया गया है कि जिस समय आग लगी उसे समय फैक्ट्री में लगभग 20 लोग काम कर रहे थे।

आग लगने के बाद फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई और तुरंत कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और और आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। पता चला है कि इसी साल फरवरी में भी इस फैक्ट्री में आग लग गई थी और अब दूसरी बार इस फैक्ट्री में आग लगी है। आग लगने की वजह से फैक्ट्री में भारी नुकसान बताया जा रहा है। वहीं फैक्ट्री में बार-बार आग लगने को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: पीली कोठी के पास छात्र पर चाकू से हमलाकर किया लहूलुहान

संबंधित समाचार