देवरिया नरसंहार पर बोले अखिलेश यादव- किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो ये भी एक अपराध होगा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया नरसंहार मामले में प्रदेश सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि किसी भी पक्ष के साथ अन्याय न हो।

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा,  ''देवरिया कांड में अगर किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो ये भी एक अपराध होगा। शासन-प्रशासन का दायित्व है कि वो वातावरण को तनावमुक्त करे व रखे और ऐसा कोई भी काम न करे जो माहौल बिगाड़े।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा,  ''शांति की कोशिश का अंत किसी की हत्या या हत्या का प्रतिकार नहीं हो सकता और न ही ऐसी वारदातें किसी सत्ता के लिए सियासी फ़ायदा उठाने का मौका होनी चाहिए''।

 बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि  'देवरिया में छह लोगों की हत्या के लिए भाजपा सरकार और उसके अधिकारी जिम्मेदार हैं।' उन्होंने कहा, 'उनके अधिकारियों की अन्यायपूर्ण कार्य प्रणाली उजागर हो गई है। सरकार गरीबों को न्याय देने और अपराध रोकने में असमर्थ है।'

यह भी पढ़ें: लखनऊ: जालसाजों ने आठ लोगों के खाते से निकाले 7.77 लाख, प्राथमिकी दर्ज

संबंधित समाचार