लखनऊ: नेशनल सिंधी कांफ्रेंस के कार्यक्रम में बोले सीएम योगी, कहा- जब हम राम जन्मभूमि वापस ले सकते हैं तो सिंधु क्यों नहीं?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। लखनऊ के एक निजी होटल में नेशनल सिंधी कांफ्रेंस के एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सिंधी समाज की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज ने सनातन धर्म के लिए बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज ने बहुत तकलीफें सही हैं। उन्होंने विभाजन का दंश सहा है।

उन्हें अपनी ही धरती से पलायन करना पड़ा। उन्होंने कार्यक्रम में एक बड़ी बात का जक्रि करते हुए कहा कि जब 500 साल से लटके रामजन्मभूमि विवाद को हम सुलझा सकते हैं और वहां पर राम मंदिर बनवा सकते हैं तो हम सिंधू (अब पाकिस्तान) क्यों नहीं वापस ले सकते।

सिंधी समाज की वर्तमान पीढ़ी को इस ओर जागरूक करने की आवश्यकता है। सीएम ने कहा कि सिर्फ एक व्यक्ति के जिद के कारण भारत का बंटवारा हुआ और हमें इतना बड़ा भूभाग पाकिस्तान के रूप में देना पड़ा।  

सीएम योगी ने कहा कि सनातन को बचाना जरूरी है इसके लिए सभी लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने उद्बोधन में कहा कि सिंधी समाज में राष्ट्रीयता का भाव है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी तरीके की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भारत अब विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जहां उच्छाई होती है वहां बुराई भी होती है। हमें बुराइयों से लड़ना है। उन्होंने कहा कि अगर देश में अच्छा काम हो रहा है तो उसकी चर्चा होनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें: अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के पहले शुरू हो जायेगा एयरपोर्ट का संचालन

संबंधित समाचार