कासगंज: गंगा स्नान के नाम पर 100 रूपये नहीं देने पर श्रद्धालु को गंगा में फेंका...रातभर लहरों से जूझता रहा, सुबह ग्रामीणों ने बचाया
कछला गंगा घाट पर हुई घटना शहवाजपुर पर बदहवास हालत में मिला
कासगंज, अमृत विचार। गंगा स्नान के नाम पर कछला गंगा घाट पर अवैध वसूली हो रही है। श्रद्धालु द्वारा जब रुपये देने से मना किया जाता है तो उसके साथ मारपीट होती है। अब तो एक बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आई है। राजस्थान के श्रद्धालु को कछला घाट पर दबंगों ने गंगा में फेंक दिया। वह रात भर जिंदगी मौत से जूझता रहा। सुबह कासगंज क्षेत्र के शहवाजपुर गंगा घाट पर ग्रामीणों ने बदहवास हालत में बाहर निकाला है। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। इधर सीओ सहावर भी घटना की जानकारी के लिए थाना सुन्नगढ़ी पहुंचे है।
घटना का शिकार राजस्थान के गांव तालफरह के पूरनलाल पुत्र भजन लाल हुए है। उनका आरोप है कि वह कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गए थे। वे राजस्थान से आए थे और उनसे 100 रूपये दबंगों ने गंगा स्नान के मांगे। रूपये न देने पर उन्हें अंडरवीयर और बनियान में ही गंगा में फेंक दिया। जिससे वह डूबने लगे और पानी के बहाव के साथ आगे बढ़ गए। शनिवार की देर शाम यह घटना हुई। वे रात भर गंगा नदी की लहरों में फंसे रहे। रविवार की सुबह सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव शहवाजपुर के घाट पर ग्रामीणों ने जब गंगा में बहते व्यक्ति को देखा तो वह बचाव के लिए कूदे और श्रद्धालु को बाहर निकाल लिया। फिर उनसे पूरी जानकारी ली। श्रद्धालुओं बदहवास हालत में थे। उनके हाथ और चेहरे पर चोट के निशान बता रहे थे कि उनके साथ बर्बरता हुई है।
12 किलोमीटर तक जिंदगी मौत से लड़े
कछला गंगा घाट से शहवाजपुर घाट की दूरी 12 किलोमीटर की है। किसी ने ठीक ही कहा है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोये। गंगा में रात भर तड़पते रहे श्रद्धालु पूरनलाल को जीवित बाहर निकाल लिया गया। अपना दर्द बताते हुए उनकी आंखे भर आयी। कह रहे थे कि गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटनाएं होती है यह नहीं पता था।
पुरोहितों में आक्रोश
राजस्थान के श्रद्धालु के साथ हुई घटना को लेकर पुरोहितों में आक्रोश है। गंगा भक्ति समिति के अध्यक्ष सतीश भारद्वाज का कहना है कि तीर्थ नगरी सोरों में गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु कछला गंगा घाट जाते है, लेकिन यहां इस तरह की घटनाएं होती है। नगर पंचायत कछला के दबंगों पर कार्यवाही होनी चाहिए।
घटना की जानकारी मिली है। मौके पर पहुंचे है। श्रद्धालु के परिजनों को सूचना दे दी है। उनके कितने रूपये गायव हुए है वह बता नहीं पाए है। घटना बदायूं जिला से जुड़ी है। श्रद्धालु को सुन्नगढ़ी क्षेत्र में बाहर निकाला गया है। - राजू निषाद, सीओ सहावर
ये भी पढ़ें- कासगंज: विशेष चेकिंग अभियान के लिए मैदान में उतरी विद्युत निगम की टीमें, मची खलबली
