संभल: निस्तारित पॉलीथिन से बनेंगी सड़कें, जिले में जल्द स्थापित होगी यूनिट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर बहजोई क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट को  शासन ने दी स्वीकृति

संभल, अमृत विचार। जिले में ग्राम पंचायतों से इकट्ठा की जानी वाली पॉलीथिन को निस्तारित कर उसका इस्तेमाल सड़क निर्माण में होगा। जनपद में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट निर्माण के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। बजट आवंटित होने पर यूनिट स्थापित कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- संभल: महिला सचिव के कुंडल उतरवाने वाले बीडीओ का तबादला

प्रदेश सरकार ने पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया था तो संभल जिले में भी लोगों को पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। फिर भी पॉलीथिन का इस्तेमाल हो रहा है। जिला प्रशासन के निर्देश पर ग्राम पंचायतों से इकट्ठा पॉलीथिन को अब तक गाजियाबाद भेजकर उससे बेंच जैसे उत्पाद बनवाये जा रहे थे। अब जनपद में ही इकटठा की जाने वाली पालीथिन का निस्तारण हो सकेगा।

डीएम मनीष बंसल की पहल पर जिला प्रशासन ने बहजोई के सादातबाड़ी में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन ने यूनिट स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यूनिट स्थापना पर करीब 16 लाख रुपये का बजट खर्च होना है। जल्द ही शासन से बजट मिलने की उम्मीद है। जिसके बाद यूनिट की स्थापना करा दी जाएगी।

सादातबाड़ी में होगा यूनिट का निर्माण
डीपीआरओ उपेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि ने कहा कि यूनिट में जो पॉलीथिन निस्तारित होगी, उसे पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों के निर्माण के लिए दिया जाएगा। जिससे पॉलीथिन का उपयोग भी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों से इकट्ठा पॉलीथिन सादातबाड़ी में जमा कराई जा रही है। वहीं पर यूनिट स्थापना के बाद पॉलीथिन को निस्तारित करने का काम शुरू कराया जाएगा।

पॉलीथिन का इस्तेमाल बड़ी समस्यासंभल। तमाम सख्त कार्रवाई और जागरुकता अभियानों के बावजूद पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद नहीं हो पा रहा है। शहरों के साथ ही गांव में भी पॉलीथिन बड़ी समस्या बन रही है। दुकानों से पॉलीथिन में सामान लाने के बाद लोग पॉलीथिन की खाली थैली को या तो कूड़े के साथ फेंक देते हैं या फिर घर के बाहर वैसे ही उसे डाल दिया जाता है। अब इस समस्या के समाधान के लिए जनपद में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निर्माण कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- संभल: रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर डीरेल प्वाइंट देखने गए जीएम

संबंधित समाचार