अमरोहा: गन्ने के खेत में मिला गाजियाबाद के टैक्सी चालक का शव

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शनिवार को बुकिंग लेकर गाजियाबाद से निकला था युवक

फोटो- इसी कार को बुक करके लाया था टैक्सी चालक।

अमरोहा, अमृत विचार। देहात थाना क्षेत्र में युवक का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिवार को घटना की जानकारी दी। हत्या की जानकारी मिलने पर एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतक गाजियाबाद को रहने वाला था और टैक्सी चलाता था।

थाना अमरोहा देहात पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में अंबरपुर रेलवे फाटक के पास जंगल में एक कार लावारिस हालत में खड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में झांककर देखा तो उसमें कोई नहीं था और खिड़की खुली थीं। छानबीन के दौरान पुलिस कर्मियों को कार के पास खून की छींटे और बीयर की टूटी बोतलें मिलीं।

इसके बाद पुलिस ने जंगल में तलाश छानबीन की। इस दौरान कार से थोड़ा आगे गन्ने के खेत में युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। उसके सिर पर गहरे घाव थे। चेहरा भी खून से लथपथ था। मृतक की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त मनोज शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा निवासी आरसी-244 मतरिका विहार थाना खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद के रूप में हुई।

सूचना मिलते ही आधी रात में एसपी कुंवर अनुपम सिंह व एएसपी राजीव कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए गए। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। हत्यारों की सुरागकशी में गाजियाबाद में जांच कर रही पुलिस टीम के मुताबिक काफी समय से मनोज परिवार से अलग किराए के मकान में रहता था।

उसने तीन दिन पहले ही खोड़ा कॉलोनी निवासी दीपक कुमार की कार पर चालक की नौकरी शुरू की थी। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि जांच की जा रही है। मृतक के परिवार के लोगों और टैक्सी स्वामी से पूछताछ के बाद जल्दी ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। परिवार के लोगों ने का कहना है कि मनोज शनिवार को बुकिंग लेकर अमरोहा आया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: नहाने आया युवक गंगा में डूबा, तलाश जारी

संबंधित समाचार