Israel-Palestine युद्ध के बीच बोले सपा नेता यासर शाह, अगर ''भक्त" इजराइल के साथ तो हम फिलिस्तीन के

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ट्विटर अकाउंट पर भक्तों को इजराइल का समर्थन देने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर फिलिस्तीन का खुलेआम समर्थन करते हुए कई पोस्ट किया है। पूर्व मंत्री का ट्वीट जिले में वायरल हो रहा है। सपा सरकार में जिला निवासी यासर शाह ऊर्जा मंत्री के साथ परिवहन मंत्री रह चुके हैं। यासर अखिलेश के काफी करीबी नेता माने जाते हैं। लेकिन इस समय वह ट्विटर पर किए गए ट्वीट में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

यासर शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि पिछले 10 साल में इजराइल ने साढ़े तीन लाख लोगों को मारा है। इनमें 35 हजार बच्चे शामिल हैं। अगर भक्त इसलिए इजराइल के साथ हैं कि फिलिस्तीन मुस्लिम देश है तो हम भी फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं। क्योंकि वहां मुसलमान रहते हैं।

इसके बाद उन्होंने एक अपशब्द लिखते हुए आजाद फिलिस्तीन लिखा है। उनका यह ट्वीट जिले में वायरल हो रहा है। लोग तरह तरह की बात लिख रहे हैं। इसके बाद भी पूर्व मंत्री ने कई ट्वीट किए हैं। मालूम हो कि बीते विधान सभा चुनाव में पत्नी मारिया शाह ने जीत दर्ज की थी। वह चुनाव हार गए थे। 

पिता भी रह चुके हैं स्पीकर और मंत्री
पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह के पिता डॉक्टर वकार अहमद शाह भी सपा सरकार में लगातार श्रम एवं सेवा योजन मंत्री का पदभार संभाला। वह विधान सभा में स्पीकर भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: अंतिम सात दिन में 20 लाख कीमत के दो हजार के नोट जमा हुए

संबंधित समाचार