Israel-Palestine War: इज़राइल में फसे 18 हजार भारतीय, रॉकेट हमले में महिला जख्मी... हालत स्थिर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

यरूशलम। फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास की ओर से दागे गए रॉकेट में इज़राइली शहर अश्कलोन में नर्स के तौर पर काम करने वाली एक भारतीय महिला जख्मी हो गई है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि महिला की पहचान केरल की शीजा आनंद के तौर पर हुई है और शनिवार को हुए हमले में उनका हाथ और पैर जख्मी हो गया था तथा उनका नज़दीकी अस्पताल में तत्काल इलाज किया गया। 

उन्होंने बताया कि महिला को बाद में दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और उनकी हालत स्थिर है। भारतीय मिशन ने मदद के लिए उनसे संपर्क किया है और वह केरल के कन्नूर जिले में रहने वाले उनके परिवार के संपर्क में है। दूतावास के एक सूत्र ने बताया, “उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है और हम शीजा और उनके परिवार के लगातार संपर्क में हैं।” 

इजराइल में 18 हजार भारतीय, सभी सुरक्षित
तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, इजराइल में 18,000 भारतीय रह रहे हैं। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं। इजराइल पहुंचे भारतीय पर्यटकों ने दूतावास से सुरक्षित निकाले जाने की अपील की है।

सूत्रों ने बताया कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। गाज़ा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने शनिवार सुबह अचानक से इज़राइल पर हमला कर दिया था। इज़राइल में सैनिकों समेत कम से कम 700 लोगों की मौत हो गई है और 2100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। यह कम से कम 50 साल में इज़राइल के लिए सबसे घातक दिन है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इज़राइल के जवाबी हमलों में गाज़ा पट्टी में करीब 500 लोगों की मौत हुई है और दो हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- Israel-Palestine War: कौन जीतेगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता...क्या फायदे में रहेगा ईरान?

संबंधित समाचार