रामपुर: टांडा में पालिका बोर्ड बैठक में हंगामा...अध्यक्ष पति की शह पर सभासद को पीटने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नगर में कैमरे, शीतल जल प्याऊ, बस अड्डा की जगह चिन्हांकन आदि प्रस्तावों पर लगी मुहर, 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से विकास कार्य कराए जाने पर विचार किया

रामपुर/टांडा, अमृत विचार। सोमवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक पालिका अध्यक्ष साहिब सरफराज की अध्यक्षता में आयोजित हुई। वार्ड 11 के सभासद ने जब विकास कार्यों के बारे में चर्चा की तो इतने में पालिकाध्यक्ष पति बिफर पड़े। सभासद का आरोप है कि चेयरपर्सन के पति के कहने पर कुछ लोगों ने मारपीट करके घायल कर दिया। किसी तरह से मामले को शांत कराया। बाद में सभासद ने कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी।

सोमवार को टांडा में नगर पालिका की बोर्ड बैठक आयोजित हुई। जिसमें कई सभासद भी आए। उसके बाद पालिका अध्यक्ष साहिब सरफराज के सामने ईओ पुनीत कुमार ने एजेंडे में शामिल बिंदु नंबर एक को पढ़कर सुनाया। 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से विकास कार्य कराए जाने पर विचार किया गया। इसके बाद नगर पालिका कार्यालय व शॉपिंग मॉल के नव निर्माण का प्रस्ताव रखा गया।

मोहल्ला पड़ाव के मैदान में शॉपिंग मॉल के नव निर्माण के प्रस्ताव पर असहमति के चलते अगली बैठक के लिए स्थगित कर दिया गया। नगर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने संबंधित प्रस्ताव पर मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ। नगर के प्रत्येक वार्ड में शीतल जल प्याऊ लगाए जाने का प्रस्ताव आम सहमति से मंजूर हो गया। नगर में विभिन्न स्थानों पर लगे बिजली के खराब एवं जर्जर खंभों को बदले जाने का प्रस्ताव भी पास हो गया।

टांडा-रामपुर मार्ग पर ई-रोडवेज बसों के संचालन के लिए बस अड्डे के लिए भूमि चिन्हित किए जाने पर विचार किया गया। मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण से बचाव के लिए दुकानों के आगे रंगीन पुख्ता निशान लगाए जाने पर विचार किया गया। इस दौरान वार्ड सभासद ने जब पिछला आय का ब्योरा मांगा, तो अध्यक्ष पति सरफराज आलम व एक महिला सभासद के रिश्तेदार व नगर पालिका संविदा कर्मी को बुरा लग गया।

इस पर अध्यक्ष पति सरफाराज आलम के इशारे पर सभासद रईस उर्फ भूरा को नगर ऑफिस में बुरी तरह मारा पीटा। जिसकी लिखित शिकायत मोहम्मद रईस ने कोतवाली में दी है। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार ने किया। बैठक में तस्लीम पहलवान, एम सगीर, महमूद अली नायक, मेराजुल इस्लाम, मोहम्मद जकी, मुशर्रफ अली, तस्लीम नेता, हाजी हारून, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद रईस, दिलशाद सगीर, शाहीन मसरूर, ताहिरा बेगम, आमना बेगम और शबनम सहित 23 सभासद उपस्थित रहे।

मारपीट का मामला बोर्ड बैठक की बाद का हो सकता है। बैठक के दौरान किसी भी प्रकार की मारपीट नहीं हुई है। थोड़ी-बहुत नोकझोंक तो बैठक के दौरान होती ही है। - पुनीत कुमार, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका टांडा।

ये भी पढ़ें:- इज़राइल में फंसे नेपाली विद्यार्थियों ने वीडियो बनाकर भेजा संदेश, कहा- 'हम इस बंकर में सुरक्षित नहीं...'

संबंधित समाचार