लखनऊ : बिजली विभाग में पंद्रह नए जोन बनाए गए, सही तरीके से होगी मानीटरिंग
लखनऊ, अमृत विचार। विद्युत व्यवस्था की शीघ्र व सहज ढंग से मानीटरिंग करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या में वृद्धि की जा रही है। प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये यूपी पावर कारपोरेशन के अन्तर्गत निर्धारित 25 जोन के स्थान पर अब इनकी संख्या 40 हो जाएगी। प्रदेश में अब जोन की संख्या 40 हो गई है। नवनिर्मित क्षेत्रों में वर्तमान में उपलब्ध मुख्य अभियन्ताओं की तैनाती प्रदान की जायेगी।
नई व्यवस्था में गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, लेसा (सिस गोमती), लेसा (ट्रांसगोमती) अलीगंढ़, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, आगरा, तथा लखनऊ को विभाजित कर एक-एक नया क्षेत्र (जोन) बना दिया गया है। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद क्षेत्र को तीन खण्डों में विभाजित कर दो नये क्षेत्र (जोन) गठित किये गये है।
ये भी पढ़ें -सीतापुर में छात्र की बेरहमी से पिटाई करने वाले आचार्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
