लखनऊ: पुलिस अभिरक्षा से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/ मलिहाबाद, अमृत विचार। सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र अन्तर्गत खुर्दही बाजार में रविवार शाम जेल ले जाते वक्त पुलिस अभिरक्षा से फरार दुष्कर्म के आरोपित विशाल यादव की सोमवार को गिरफ्तारी की गई है। इसके बाद आरोपित के खिलाफ सुशांतगोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की है। वहीं, माल थाने में तैनात सिपाही हरीश कुमार और ललित कुमार पर लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की गई है।

माल प्रभारी निरीक्षक शमीम खान के मुताबिक, वर्ष 2015 में सैमसी गांव निवासी विशाल यादव पर पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में वह जमानत पर रिहा हुआ था। बताया कि आरोपित पेशी पर गैरहाजिर चल रहा था। इसके बाद कोर्ट ने उस पर एनबीडब्ल्यू जारी किया था।

शनिवार रात आरोपित की गिरफ्तारी की गई। मेडिकल परीक्षण के बाद रविवार शाम को माल थाने में तैनात सिपाही हरीश कुमार और ललित कुमार आरोपित को हिरासत में लेकर एक प्राइवेट वाहन से जेल लेकर जा रहे थे। सुशांतगोल्फ सिटी के खुर्दही बाजार पेट्रोप पंप के पास आरोपित पुलिस अभिरक्षा को चकमा देकर गाड़ी से कूदकर भाग निकला। इसके बाद सिपाहियों ने फौरन पुलिसकंट्रोल रूम पर सूचना दी।

आरोपित की तलाश में आनन-फानन पुलिस टीम गठित की गई। सिपाहियों की लिखित शिकायत पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। माल प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वहीं, थाने में तैनात सिपाहियों लापरवाही बरतने के तहत उन पर विभागीय कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मंत्री को जानकारी नहीं, बुजुर्ग को थप्पड़ मारने वाला बाबू एआरटीओ में अटैच

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था