मुरादाबाद : गलत दिशा से आ रही कार से दो बाइकों की भिड़ंत, जानिए फिर क्या हुआ?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बाइक सवार 10 फिट ऊंचाई से जंप लेते हुए 40 फिट पुल के नीचे नदी में आ गिरा, बहादुर दरोगा ने नदी में जाकर घायल को बचाया

रामगंगा नदी के पुल पर हादसे की जांच करते काशीपुर तिराहा चौकी इंचार्ज ओम शुक्ल ग

मुरादाबाद, अमृत विचार। घटना मंगलवार सुबह सात बजे की है। मुरादाबाद की तरफ से गलत दिशा से आ रही कार से सामने आ रही दो बाइकों की रामगंगा पुल पर भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक सवार डियर पार्क की तरफ से आ रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार 10 फिट ऊंचाई से जंप लेते हुए 40 फिट पुल के नीचे नदी में आ गिरा। दोनों बाइकें फिसलकर कार के नीचे तक घुस गई थीं।

खबर मिलते ही काशीपुर तिराहा पुलिस चौकी इंचार्ज व कांस्टेबल संग पहुंचे और पेड़ के सहारे नीचे नदी में उतरकर घायल को पकड़ लिया। फिर उसे प्लास्टिक की बोरी वाली पल्ली में लिटाकर नदी से पुल के आखिरी छोर करीब दो किमी तक पैदल लेकर आए और टेंपो में बैठाकर जिला अस्पताल भेजवाया है।

घायल बाइक सवार भोले पुत्र राम सिंह है। यह मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव भैंसिया का है। इसके साथी भूरा पुत्र भगवान निवासी गांव हाल नगला भी घायल हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को चौकी पर लाया गया है।

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : प्लेटलेट गिरने के बाद शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती, पाकिस्तान के ख‍िलाफ भी नहीं खेलेंगे!

संबंधित समाचार