ICC World Cup 2023 : प्लेटलेट गिरने के बाद शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती, पाकिस्तान के ख‍िलाफ भी नहीं खेलेंगे!

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। डेंगू से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिरने के कारण उन्हें चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में उनका खेलना संदिग्ध है । पिछले सप्ताह चेन्नई आने के बाद गिल को डेंगू संक्रमित पाया गया था । वह बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी नहीं खेल सके थे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ शुभमन को चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप चढाई जा रही थी लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गए । एक बार एक लाख से नीचे प्लेटलेट जाने पर अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है । प्लेटलेट एक लाख से ऊपर जाने पर उसे छुट्टी मिल जायेगी।’ समझा जाता है कि गिल को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और भारतीय टीम के डॉक्टर रिजवान उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए हैं । डेंगू शरीर को कमजोर कर देता है और उससे उबरने में समय लगता है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा है कि उनकी प्राथमिकता यह देखना है कि गिल जल्दी से ठीक हो जाये। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कहा था ,‘‘ मुझे उसके लिये बुरा लग रहा है । मैं पहले इंसान हूं तो मैं चाहूंगा कि वह जल्दी ठीक हो जाये । यहां कप्तान की तरह नहीं सोच रहा हूं कि गिल को कल खेलना चाहिये।वह युवा है और उम्मीद है कि जल्दी ठीक होगा।

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल 

  • 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती) 
  • 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली 
  • 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद 
  • 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे 
  • 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला 
  • 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ 
  • 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
  • 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता 
  • 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में दोनों टीमों के खिलाडियों ने बल्ले और गेंद से बनाये कई रिकॉर्ड

 

संबंधित समाचार