Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्र महोत्सव को लेकर केंद्रीय कमेटी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, ये मांगे रखी
बांदा में शारदीय नवरात्र महोत्सव को लेकर केंद्रीय कमेटी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।
बांदा में शारदीय नवरात्र महोत्सव को लेकर केंद्रीय कमेटी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन। पूरे नौ दिनों तक मंडल मुख्यालय को बिजली कटौती मुक्त रखने की मांग की। महिलाओं की सुरक्षा के लिए देवी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं।
बांदा, अमृत विचार। शारदीय नवरात्र महापर्व इस वर्ष रविवार आगामी 15 अक्टूबर से आरंभ हो रहा है। दुर्गा पूजा पांडालों की साज-सज्जा आरंभ हो गई है। इस बीच मंगलवार को बांदा केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति ने समिति के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू की अगुवाई में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि पूरे शहर में पुलिस एवं सचल दल की तैनाती की जाए, क्योंकि सुबह 3 बजे से ही जलाभिषेक के लिये महिलाओं का देवी मंदिरों में आना-जाना शुरू हो जाता है।
शहर में जहां कहीं भी बिजली के तार लटक रहे हैं, उन्हें ठीक कराया जाए। नौ दिनों तक दोनों वक्त जलापूर्ति का प्रबंध किया जाए। शहर में स्थापित देवी पांडालों व मंदिरों में सुबह-शाम सफाई और चूना-कलई की व्यवस्था करवाई जाए। शहर में आवारा सुअर और जानवरों का शहर के भीतर प्रवेश वर्जित कराया जाए। सुबह 4 बजे से लेकर 10 बजे ओर शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा जाए।
इस अवसर पर बांदा केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति ने समिति के प्रमुख संरक्षक पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे, महासचिव कल्लू राजपूत, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, विहिप जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी, यशवंत सिंह, शिवम चौरसिया, संजय निगम, अशोक गुप्ता, सचिन चौरसिया, मुन्ना तिवारी, प्रभाकर सिंह चंदेल, वृंदावन वैश्य, गणिशंकर रुपौलिहा, संजीव सेठ, मयंक निगम, अवधेश गुप्ता, अभिषेक पांडे, गोपाल अवस्थी, सुनील राजपूत, रजत रावत, प्रेम गुप्ता, घनश्याम राजपूत, रमाशंकर राजपूत, मनोज दीक्षित, उत्तम सक्सेना, विजय निगम, पं.शास्त्रीराज शुक्ला, प्रेम गुप्ता, नईम नेता, हिमांशु वैश्य आदि उपस्थित रहे।