बरेली: घरों में चेकिंग से सामने आएगा मीटर बदलने का पूरा खेल, दोषी मिलने पर होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मीटर पकड़े जाने के बाद स्टोर रीडिंग और मीटर टेंपरिंग का पकड़ा जा चुका है खेल

बरेली, अमृत विचार। चौपुला में एक घर से पकड़े गए बिजली मीटरों के मामले में अब विभागीय जांच तेज हो गई है। जिन लोगों के घरों से मीटर उतारे गए थे, उनके यहां दोबारा चेकिंग की जाएगी, ताकि पूरे खेल से पर्दा उठ सके। अगर गलत तरीके से बिल कम किया गया है तो उसे दोबारा से जनरेट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: IVF से होगी बछड़ों की एडवांस प्रजाति विकसित, वैज्ञानिक तैयार कर रहे प्लान

पिछले दिनों शहर चौपुला में विजय कटियार के घर से बिजली विभाग की टीम ने विजिलेंस और कोतवाली पुलिस के साथ कई मीटर पकड़े थे। ये मीटर जिन घरों से उतारे गए थे, उन्हें जेएमटी हरीश मीटरों को जलाकर, स्टोर रीडिंग करके और टेंपर करके खेल कर रहा था। जिसके बाद उसके खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और उसे निलंबित किया गया था। 

अब तक जो मीटर बरामद हुए उनका खेल तो विभाग के समझ में आ गया है, लेकिन जिन उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगाए गए थे, उन मीटरों की चेकिंग कराकर अधिकारी आगे का खेल जानने का प्रयास कर रहे हैं। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि इस मामले में एक कर्मचारी को निलंबित किया जा चुका है। बाकी पुलिस के साथ बिजली विभाग की जांच हो रही है। जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: गैंगस्टर शराफत की 1.31 करोड़ की संपत्ति जब्त, मकान-दुकान को खाली कराकर किया सील

संबंधित समाचार