शाहजहांपुर: व्यापारी को कमरे में बंद कर पीटा, थाना प्रभारी लाइन हाजिर...सिपाही सस्पेंड

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीड़ित को दरवाजा खोलकर निकालते समय का वीडियो वायरल

DEMO IMAGE

शाहजहांपुर/निगोही, अमृत विचार। थाना निगोही में पीआरवी के सिपाही गिरेंद्र का नशे में धुत्त होकर मिठाई व्यापारी रमाकांत को कमरे में ले जाकर पीटने और व्यापारियों के वीडियो बनाकर वायरल करने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी राजेश सिंह को लाइन हाजिर, जबकि आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी सिपाही का कहना है कि मिठाई व्यापारी थाने के गेट के पास टॉयलेट कर रहा था।

कस्बा निगोही निवासी रमाकांत की थाने से करीब दो सौ मीटर दूर मिठाई की दुकान है। उन्होंने मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर दी और अपने घर आ रहा था। थाने के निकट खड़ा होकर टायलेट करने लगा। इसी बीच पीआरवी का सिपाही गिरंद पाल शराब के नशे में आया और व्यापारी को पकड़ लिया।

सिपाही गाली देते हुए थाना परिसर में स्थित कमरे में ले गया। जहां सिपाही ने व्यापारी की जमकर पिटाई की और कहा फर्जी मुकदमें में जेल भेज देगे। सिपाही ने कमरे का दरवाजा बंद करके काफी देर व्यापारी को पीटते रहे। सूचना मिलने पर व्यापारी और परिवार वाले थाने पर पहुंच गए।

व्यापारियों ने थाने पर हंगामा किया। इस दौरान व्यापारियों और परिवार वालों ने सिपाही का दरवाजा खुलवाकर व्यापारी रमाकांत को बाहर निकलवाया। कमरे में एक सिपाही और मौजूद था। व्यापारी रमाकांत ने पीआरवी के सिपाही पर मारपीट का आरोप लगाया और कहा कि सिपाही शराब के नशे में था। व्यापारियों की रात ही में थाना प्रभारी राजेश सिंह से काफी नोकझोंक हुई।

व्यापारियों ने कहा कि सिपाही का डाक्टरी परीक्षण कराया जाए और सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि तहरीर दो और जांच करायी जाएगी। इस पर व्यापारी उत्तेजित हो गए और देर रात तक थाना पर हंगामा चलता रहा। सीओ सदर अमित चौरसिया रात में निगोही थाने पर पहुंचे और व्यापारियों को समझाकर शांत कराया। उन्होंने व्यारियों को आश्वासन दिया कि सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस बात पर व्यापारी शांत हुए। एसपी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सिपाही गिरेद्रर पाल को निलंबित कर दिया। इसके अलावा एसपी ने कार्य में लापरवाही वरतने पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल को जांच सौपी है।

व्यापारियों ने बनाया वीडियो
व्यापारियों ने मंगलवार की रात में थाना परिसर का वीडियो बना लिया। व्यापारी रमाकांत को सिपाही के कमरे से बाहर निकालते हुए वीडियो बनाया गया और उसके शरीर में चोटों के निशान भी थे। वीडियो में आरोपी सिपाही से व्यापारियों से बहस बाजी सुनाई दे रही है। व्यापारियों ने वीडियो प्रभारी निरीक्षक को भी दिखाया कि उसके कमरे से व्यापारी बाहर निकल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल होने से अधिकारियों ने गंभीरता से लिया।

व्यापारी के साथ हुई घटना को लेकर पीआरवी के सिपाही गिरेंद्र पाल को निलंबित कर दिया गया है। कार्य में लापरवाही वरतने पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। क्राइम निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह चौहान को कार्यवाहक थाना प्रभारी बनाया गया है। मामले की जांच एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल को सौंपी है---अशोक कुमार मीणा, एसपी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: किसी भी हद तक जा सकता है पुरानी पेंशन का आंदोलन

संबंधित समाचार