पीलीभीत: दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण छिपाया और रेहड़ी पटरी वाले हो गए नाराज...फिर जानिए क्या हुआ?
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर की सड़कों पर व्याप्त अतिक्रमण हटाने से पूर्व नगर पालिका और प्रशासन के अधिकारियों ने व्यापारियों संग बैठक की। खास बात रही कि इस बार बैठक में रेहड़ी पटरी वाले भी बड़ी संख्या में पहुंचे और अपनी बात रखी। त्योहार नजदीक होने की बात कहते हुए यह मांग की गई कि अभी अभियान न चलाया जाए। हर बार अभियान के नाम पर रेहड़ी पटरी व्यापारियों को उजाड़ने को लेकर भी नाराजगी जताई।
बता दें कि प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान की योजना बनाई गई है। इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है। जिसके बाद से खलबली मची हुई है। चूंकि आने वाले दिनों में तमाम त्योहार हैं।
ऐसे में कहीं अभियान चला और खुद की दुकान अतिक्रमण की जद में आकर हट गई तो दिक्कत हो सकती है। प्रशासन भी विरोध से बचने के लिए पहले वार्ता कर रहा है, ताकि अतिक्रमणकारी खुद ही अपना अतिक्रमण हटाकर अभियान में सहयोग करें। इसी क्रम में बुधवार को नगर पालिका में बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम सदर/प्रभारी ईओ देवेंद्र कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.आस्था अग्रवाल मौजूद रहीं।
तमाम व्यापारी नेता बैठक में पहुंचे। इस बार रेहड़ी पटरी और लघु उद्योग से जुड़े व्यापारियों ने भी प्रतिभाग किया। कुछ व्यापारियों के द्वारा रेहड़ी पटरी वालों की ओर इशारा करते हुए अतिक्रमण का जिम्मेदार ठहराया गया। जिसके बाद व्यापारियों को भी दुकान के आगे सामान रखने पर जिम्मेदार बता दिया गया।
इसे लेकर गहमागहमी रही। रेहड़ी पटरी वालों का कहना था कि हर बार अभियान के नाम पर सिर्फ उन्हें उजाड़ दिया जाता है। पक्षपातपूर्ण कार्रवाई न की जाए। आगामी त्योहारी सीजन में अभियान शुरू न करने की मांग की गई। इसके अलावा शहर में साफ सफाई, फाॅगिंग, आवारा पशुओं से आ रही दिक्कतों का समाधान करने की मांग अधिकारियों से की।
यह भी कहा कि पार्किंग व्यवस्था ठीक न होने की वजह से जाम की दिक्कत रहती है। ऐसे में इस दिशा में कदम उठाए जाएं। बैठक में व्यापारी नेता आफरोज जिलानी, अनिल महेंद्रु, अभिषेक अग्रवाल, नंदकिशोर कश्यप, मनोज पांडे, राहुल राठौर, महेश, रमेश, वीरेंद्र, आशीष लोधी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी डाटा फीडिंग में लगा तो करने लगा भ्रष्टाचार का काम, एंटी करप्शन ने पकड़ा
